Bihar News:बिहार में मोदी-शाह के बाद अब योगी की एंट्री, पवन सिंह को लिस्ट से बाहर किया गया,स्टार प्रचारक में शाहनवाज हुसैन का भी नाम

Bihar News: लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीटों पर कब्जे को लेकर बीजेपी ने धुंआधार प्रचार करने की रणनीति बनाई है। बिहार में प्रचार के लिए बीजेपी के प्रदेश स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर के कई बड़े चेहरे शामिल होंगे। बीजेपी ने प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दिया है।

Bihar News: बिहार में प्रचार के लिए आने वाले स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी के साथ अमित शाह शामिल हो गई हैं। जो पहले ही बिहार के कई दायरे लगा चुके हैं। दोनो के अलावा बिहार में अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री होने वाली है। बिहार मे हिंदुत्व और कानून के मुद्दे पर यूपी के सीएम योगी बिहार में घूमेंगे और प्रचार करेंगे।

Bihar News: वहीं भाजपा ने एक बार फिर से पवन सिंह को बिहार से आउट कर दिया है। बिहार के आरा से लोकसभा से चुनाव की बात करने वाले पवन सिंह को भाजपा ने बिहार में कहीं टिकट नहीं दिया था। इसके बाद अब पवन सिंह को स्टार प्रचारक के लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया है। भाजपा द्वारा जारी किए गये 40 स्टार प्रचारक के लिस्ट से पवन सिंह को जगह नहीं दिया गया है।

हर चरण में पीएम मोदी, शाह और योगी करेंगे प्रचार

बिहार के 40 सीटों पर कब्जे को लेकर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को चरणबद्ध तरीके से उतारने की रणनीति बनाई है। पीएम मोदी, अमित शाह और योगी बिहार में सभी सात चरणों में अलग अलग जिलों में प्रचार के लिए पहुंचेंगे।बीजेपी की रणनीति के मुताबिक पीएम मोदी जहां सभा करेंगे। उसके दूसरी जगह पर अमित शाह और योगी प्रचार के लिए पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक सीमांचल के इलाको मे योगी आदित्यनाथ का प्रचार के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम लगाने की तैयारी है।

स्टार प्रचारकों में शाहनवाज के साथ कैसे चेहरे शामिल

चुनाव निर्वाचन आयोग को भाजपा द्वारा भेजी गई लिस्ट के अनुसार भाजपा के 40 स्टार प्रचारक बिहार में कैंपेन करेंगे। इनके नाम कुछ इस प्रकार है: नरेंद्र मोदी जेपी नड्डाराजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी विजय कुमार सिन्हा, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी कुमार चौबे, दीपक प्रकाश, सुशील कुमार मोदी, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, भीखू भाई दलसानिया, संजय जायसवाल, मंगल पांडे, रेणु देवी, प्रेम कुमार, स्मृति ईरानी, मनोज तिवारी, सैयद शाहनवाज हुसैन, नीरज कुमार सिंह, जनक चमार, अवधेश नारायण सिंह, नवल किशोर यादव, कृष्णनंदन पासवान, मोहन यादव, मनन कुमार मिश्रा सुरेंद्र मेहरा शंभू शरण पटेल मिथिलेश तिवारी राजेश वर्मा धर्मशिला गुप्ता कृष्ण कुमार ऋषि अनिल शर्मा प्रमोद कुमार चंद्रवंशी निवेदिता सिंह निक्की हेंब्रम शामिल हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment