Samastipur News:बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास न्याय के लिए भटक रहा है परिवार,कहां आरोपियों की नहीं हो रही है गिरफ्तारी,उठाने की धमकी भी दी जा रही है

Samastipur News: समस्तीपुर शहर में बूढ़ी गंडक नदी किनारे शौच करने गई एक बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया गया था, इस मामले में नामजद प्राथमिक दर्ज की गई थी। घटना हुए डेढ़ वर्ष से अधिक समय गुजर चुका है, लेकिन इस मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपियों द्वारा केस उठाने के लिए पीड़ित परिवार को तरह-तरह से धमकी भी दी जा रही है। एक दिन पहले आरोपियों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है। पीड़ित महिला द्वारा इस मामले में गुरुवार को SP विनय तिवारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।

क्या है पूरा मामला

Samastipur News: समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मोहल्ले की एक बच्ची बूढी गंडक नदी किनारे 20 दिसंबर 2022 को शौच करने गई थी। इसी दौरान इसी मोहल्ले के मोहम्मद साबिर उसे मौलाना मोहम्मद दानिश उर्फ टाइगर समेत कई लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और कमरे में बंद कर रेप का प्रयास किया गया। बच्ची द्वारा हल्ला मचाए जाने पर जब परिवार के लोग जुटे तो आरोपी, वहां से फरार हो गए।

Samastipur News: इस मामले में पीड़ित की मां के बयान पर इस मोहल्ले के मोहम्मद साबिर उर्फ मौलाना समेत 9 लोगों पर प्राथमिक दर्ज कराई गई थी। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा कोर्ट में दायर कराया गया। परीक्षा महीने बाद कोर्ट के आदेश पर इस मामले में नगर थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई। प्राथमिकी पिछले साल 20 जुलाई को दर्ज हुई, लेकिन इस मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पीड़ित परिवार से मारपीट

Samastipur News: पीड़ित महिला का आरोप है कि दो दिन पहले मोहम्मद साबिर और उनके साथियों ने मिलकर इनके साथ मारपीट की। केस नहीं उठाने पर परिवार सहित जान से खत्म कर देंगे मारपीट की घटना के बाद एक बार फिर नगर थाने में घटना को लेकर आवेदन दिया गया है। वहीं पीड़ित परिवार ने गुरुवार को एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। उधर इस मामले में एसपी विनय तिवारी ने नगर थाना को कारवाई का आदेश दिया है।

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी : पुलिस

नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है मामले की जांच को लेकर पुलिस पदाधिकारी को नामित किया गया है जांच उपरांत इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। पुराने मामले में आरोपी फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन दिया है। इस मामले में अब तक आरोप्रियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment