Samastipur News: समस्तीपुर में लोकसभा चुनाव के कारण शुक्रवार को आयोजित बिहार दिवस का कार्यक्रम फीका रहा। शहर के कर्पूरी सभागार में DM योगेंद्र सिंह, ASP संजय पांडेय ने बैलून उड़ा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम का पूरा फोकस मतदाता जागरुकता पर सीमित रहा। हालांकि सुबह में बिहार दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। नगर आयुक्त के डी प्रोज्जवल, अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की गई।
रंगोली प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
Samastipur News: लोगों से वोट देने की अपील प्रभात फेरी, बस स्टैंड, आर एस बी इंटर कॉलेज होते हुए पटेल मैदान में संपन्न हुई। इसमें जीविका की दीदियां, स्कूली बच्चे, नगर निगम के सफाई कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवम अन्य शामिल हुए। इस प्रभात फेरी में शामिल जीविका दीदियों, बच्चों के द्वारा लोगों से लोक सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही थी। इनके हाथों में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित तख्ती थी, मतदान करने से संबंधित नारे लिखे हुए थे।
निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Samastipur News: इस मौके पर जिला नियोजनालय के द्वारा कुशल युवा केंद्रों के छात्र- छात्राओं के बीच निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी चार प्रतियोगिताओं को मतदान संबंधी विषयों में ही आयोजित की गई। साथ ही “अपने अधिकारों की जागरूकता” शीर्षक पर मार्गदर्शन भी दिया गया। दिव्यांगजनों के बीच मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल रेस प्रतियोगिता का अभी आयोजन किया गया।
DM ने दिया प्रशस्ति पत्र
मतदाता जागरूकता अभियान, स्वीप से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पटेल मैदान के बैडमिंटन कोर्ट में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित रंगोली एवम पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने के वाले प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र डीएम ने दिया।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:गर्मी के साथ ही बढ़ा AES व JE का खतरा सदर अस्पताल में नहीं बनाया गया विशेष वार्ड
- Samastipur News:बुजुर्ग को ठोकर मारने के बाद ऑटो पलटी 4 घायल,घर के बाहर टहल रहे थे बुजुर्ग,बेकाबू ऑटो ने मारी टक्कर
- Samastipur News:गवाही देने से किया मना तो की पिटाई,हत्याकांड का आरोपीय गवाही देने का कर रहा था जिद,परिवार के चार लोगों को पिटा युवा गंभीर
- Samastipur News:लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) का बोरिंग विगत 7 महीना से फेल,समस्या को लेकर करीब 4 महीने पूर्व विभागीय अधिकारियों में भी की जांच