Samastipur News:समस्तीपुर के लिए होली स्पेशल चलेंगी 3 ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी जयनगर और जयनगर कोलकाता स्पेशल ट्रेन तथा सहरसा सरहिंद ट्रेन होली में घर आना हुआ आसान

Samastipur News: होली के मौके पर लौटती ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन में समस्तीपुर के रास्ते सहरसा सरहिंद, न्यू तिनसुकिया जयनगर के अलावा जयनगर कोलकाता के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलने का फैसला लिया है रेलवे द्वारा इसको लेकर मुख्यालय से आदेश भी निर्यात किया गया है।

समस्तीपुर दरभंगा सीतामढ़ी नरकटियागंज गोरखपुर मुरादाबाद के रास्ते सहरसा सहित होली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 21 और 28 मार्च को शाम के 7:30 पर खुलेगी अगले दिन यह ट्रेन सरहिंद स्टेशन पर पहुंचेगी जबकि सरहिंद से यह ट्रेन 23 और 29 मार्च को खुलेगी।

Samastipur News: इसी तरह 05974/73 होली स्पेशल ट्रेन जयनगर से चलकर मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर बरौनी के रास्ते चलेगी इस ट्रेन का प्रचलन जयनगर से 20 और 27 मार्च को किया जाएगा जबकि तिनसुकिया से यह ट्रेन 19 और 26 मार्च को खुला इसी तरह कोलकाता जयनगर के बीच 22 मार्च को समस्तीपुर के रास्ते चलेगी।

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों के परिचालन से होली के मौके पर इस इलाके से लोग बिहार आ सकेंगे जिससे उनके परिवार की होली में चार चांद लगेगी।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment