Samastipur News:गर्दन रेत हुआ युवक की हत्या,घर से गांव के चार लोगों के साथ निकाला था,अगले दिन गेहूं में मिला शव

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। युवक की लाश मंगलवार दोपहर गेहूं के खेत में लोगों ने देखा। शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रहमतपुर सिलौत गांव निवासी अर्जुन पासवान के 21 साल के बेटे और राज कपूर के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में मृतक के दादा ने बताया कि शाम करीब 7 बजे उनका पोता गांव के ही तीन-चार लोगों के साथ निकला था। लेकिन रात भर वह नहीं लौटा। घर के लोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। उसका मोबाइल भी बंद था।

Samastipur News: मंगलवार दिन के करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि रहमतपुर सिक्स लेन चिमनी के पास गेहूं के खेत में राज कपूर का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि राज कपूर की गला काट दी गई है। वहीं, युवक की हत्या किए जाने की सूचना के बाद इलाक में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई पारिवारिक सदस्यों के बीच इस घटना को लेकर कोहराम मच गया।

बाहर में रहता था युवक, पांच महीना पहले घर आया

Samastipur News: परिवार के लोगों ने बताया कि राज कपूर प्रदेश में रहता था करीब 5 माह पूर्व गांव लौटा था तब से गांव में ही रह रहा था वह घर का इकलौता चिराग था। परिवार के लोगों ने किसी से वैसी दुश्मनी की बात तो नहीं बताई।

कुछ दिन पहले एक लड़की को लेकर हुआ था विवाद

Samastipur News: बताया गया है कि राज कपूर पर गांव की ही एक लड़की ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई थी। यह मामला अभी कोर्ट में विचार अधीन है। हालांकि मामले को सलटाने के लिए गांव में कई स्तर पर पंचायत भी हुआ था लेकिन अब तक इस मामले में समझौता नहीं हुआ था। परिवार के लोग इस हत्या के पीछे उसे विवाद को भी जोडकर देख रहे हैं।

गांजा पिलाने के बाद जान से मारने की चर्चा

घटना के बाद लोगों के बीच यह बात सामने आ रही है कि गांव के ही चार युवकों के द्वारा इसे घर से बुलाकर ले जाया गया था सिक्स लाइन पुलिया के पास शाम में लोगों ने इसे गांजा पीता हुआ देखा था। माना जा रहा है कि गांजा पिलाकर नशे की हालत में गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा

घटना की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने कई अहम जानकारी दी है। पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment