Samastipur News:समस्तीपुर में होली खेल घर लौटते वक्त हुआ हादसा,अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की गई जान,आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

Samastipur News: समस्तीपुर में ससुराल से लौट रहे एक साइकिल सवार युवक की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने मंगलवार सुबह से मुआवजे की मांग को लेकर पंचवटी चौक को जाम कर दिया, जिससे इस रास्ते पर आवागमन बाधित हो गया। घटना विद्यापतिनगर थाने के गढ़सीसई पंचवटी चौक के पास सोमवार रात हुई। साइकिल सवार ससुराल से होली खेल घर लौट रहा था तब भी यह हादसा हुआ।

मृतक की पहचान गढ़सीसई पंचायत के वार्ड 11 निवासी गौरी दास का पुत्र अमरजीत कुमार दास (30) के रूप में की गई। इधर, होली के कारण सड़कों पर वैसी भीड़ नहीं थी, जिससे जाम की वजह से लोगों की परेशानी कम रही। उधर, सड़क जाम की सूचना पर पहुंची विद्यापतिनगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

क्या कहती है पुलिस

विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष अफताब आलम ने बताया कि किसी वाहन की ठोकर से युवक की मोत हुई है। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। लोगों को समझा कर सड़क जाम समाप्त करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment