Samastipur News: समस्तीपुर ब्रेकिंग न्यूज़, (हसनपुर): चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, जब चुनाव की घड़ी निकट आती है, तो सिरसिया गांव की समस्या सामने आ जाती है। अब फिर जब आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है, तो सिरसिया में चुनाव को लेकर होने वाले मतदान स्थल तक पोलिंग पार्टी के पहुंचने की रूपरेखा अव्यवस्थित लग रही है। प्रखंड मुख्यालय से छह किमी दूर इस गांव में सड़क मार्ग से जाने के लिए 15 किमी घूमकर जाना पड़ता है। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर प्रखंड की भटवन पंचायत के सिरसिया में तीन बूथ है।
इस गांव में चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टी सहित पदाधिकारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
Samastipur News: ऐसा इसलिए कहना है क्योंकि इस गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है। चाहे निर्वाचन कर्मी हो या अर्धसैनिक बल के जवान सभी लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्ते लरझा घाट पुल होते हुए मतदान कराने सिरसिया गांव तक पहुंचते हैं। क्योंकि इस गांव तक पहुंचने के लिए नाव के सहारे करेह नदी पार करना पड़ता है। मतदान के समय यदि कोई तत्काल परिस्थिति उत्पन्न हो जाए, तो पदाधिकारियों को बूथों तक पहुंचने में काफी देर लगती है। समय से बूथों तक पदाधिकारियों के नहीं पहुंचने की स्थिति में, मतदान के दौरान कब कोई अनहोनी हो जाए, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
क्या हो सकता है समस्या का समाधान
Samastipur News: लोकसभा चुनाव के दौरान सिरसिया में 3 बूथों पर असुरक्षित मतदान की समस्या से निजात पाने के लिए करेह नदी पर पुल का निर्माण आवश्यक है। यदि करेह नदी में सिरसिया घाट या फिर बेलौन ढाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाता है, तो चुनाव के समय पोलिंग पार्टी सहित चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों व अर्धसैनिक बलों को बूथों तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी सफर तय नहीं करना पड़ेगा। इतना ही नहीं पुल बन जाने से आमलोगों को भी गांव से बाहर निकल प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में नाव के सहारे करेह नदी नहीं पार करना पड़ेगा।
तत्काल समाधान के लिए राजघाट पुल पार कर दूर के रास्ते से बूथों तक पहुंचने की विवशता है। ऐसे भटवन पंचायत का सिरसिया गांव ही करेह नदी की पेटी में बसा हुआ है। पंचायत का अधिकतम हिस्सा तटबंध से पहले ही है।चुनाव में मतदान के लिए पोलिंग पार्टी का नाव के सहारे करेह नदी पार कर बूथों तक पहुंचना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है। इसलिए सखवा व लरझा घाट पुल होते हुए लंबी दूरी तय कर बूथों तक पहुंचना पड़ता है। जयकिशन, बीडीओ, हसनपुर
तुरंत इस बूथ पर पहुंचना वरीय अधिकारियों के लिए भी चुनौती करेह नदी की पेटी में बसे सिरसिया गांव में चुनाव के समय उत्पन्न समस्या काफी पुरानी है। मतदान की पूर्व संध्या पोलिंग पार्टी को बूथों पर पहुंचना होता है। सुरक्षा बल के जवान बारी-बारी से सभी बूथों का मुआयना करते हैं। इस दौरान बार-बार लंबी दूरी तय कर आवागमन की विवशता रहती है। मतदान के सुबह संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों को नाव के सहारे ही बूथों तक पहुंचना पड़ता है।
सबसे गंभीर स्थिति तब उत्पन्न हो जाती है, जब मतदान कार्य का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी व एसपी पहुंचते हैं। इन वरीय पदाधिकारियों को वाहनों के सहारे बूथों तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है। मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को भी इसी समस्या से जूझते हुए गंतव्य तक भेजा जाता है। मतदान के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी की घटना की संभावना बन जाए, तो पदाधिकारी चाहते हुए भी समय से बूथों तक नहीं पहुंच पाते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:खगड़िया में एक बड़ा हादसा बारात से लौट रही कार और ट्रैक्टर में हुई टक्कर 3 बच्चों समेत 7 लोगों की हुई मौत
- Samastipur News:समस्तीपुर स्टेशन पर लगी आग प्लेटफार्म संख्या एक के RO वॉटर काउंटर में लगी आग फायर फाइटर ने पाई आग पर काबू
- Bihar Breaking News:गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को कहा नक्सल,दिमाग ठीक कर लेते तेजस्वी यादव:सम्राट चौधरी
- Samastipur News:दिव्यांग का हाथ-पैर बांधकर 50 वर्षीय इंसान ने किया रेप समस्तीपुर में बेहोशी की हालत में खेत में छोड़ दिया, घास लाने गई थी पीड़िता