Samastipur News:भाई और भतीजे ने बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला,जमीन विवाद में हथियार से किया वार,स्थिति नाजुक,बीच बचाव में पत्नी भी हुई घायल

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के बिथान थाने के धरधरवा गांव में रविवार देर शाम मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई और भतीजा ने एक बुजुर्ग को घातक हथियार से वार कर जख्मी कर दिया। जख्मी गांव के गरुड़ तांती के बेटे कारी तांती बताए गए है। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बिथान पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल भेजा है। उधर, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Samastipur News: जख्मी ने बताया कि वह अपनी खतियानी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान उनके बड़े भाई गणेश तांती ने यह कहते हुए काम रुकवा दिया कि उक्त जमीन उसकी है। पूरा जमीन उसने अपनी मां से लिखवा लिया है। जब कारी ने इस बात कर विरोध किया तो उनके बड़े भाई गणेश तांती के अलावा उनका भतीजा विरजू तांती आदि लोगो ने उन्हें घेर लिया और बांस के फठ्ठा से बार करी उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है।

इस दौरान जब उनकी पत्नी रामसहेली देवी बीच बचाव करने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई। बाद में हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो बीच बचाव को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बना हुई है।

पुलिस के आने पर आरोपी हुए फरार

घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन दिया गया। अभी पुलिस मामले की जांच कर ही है। थानाध्क्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। जल्द ही उचित कार्रवाई की है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment