Samastipur News: समस्तीपुर में दिव्यांग नाबालिग (13) के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता खेत में घास लाने गई थी। इस दौरान गांव के अधेड़ दिलीप राम (50) ने गमछे से हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया।दुष्कर्म के बाद आरोपी ने नाबालिग को बेहोशी की हालत में खेत में ही छोड़ दिया था। कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर पीड़िता पर पड़ी तो उसे घर लाया गया।
घटना 15 मार्च की शाम की है। मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की मां खुद का इलाज करवाने बेगूसराय गई हुई थी। 16 मार्च की शाम मां घर लौटी तो पीड़िता ने मां को घटना की जानकारी मिली। वहीं, आज सुबह मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है। आरोपी फरार है।
किशोरी को मेडिकल जांच के लिए लेकर सदर अस्पताल लाया गया
दरअसल, पीड़िता अपने मां के साथ रहती है। 15 मार्च को मां अपना इलाज कराने बेगूसराय गई थी। इसी दौरान शाम में किशोरी घास लाने खेत की ओर गई, जहां गांव के ही दिलीप राम ने गमछे से हाथ-पैर बांधकर रेप किया। 17 मार्च की देर शाम किशोरी को मेडिकल जांच के लिए लेकर सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि, ग्रामीणों के बीच चर्चा यह भी है कि मामले को लेकर गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।
अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- पुलिस
विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन मिला है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी अभी फरार है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:जेल में रहते हुए चुनाव को प्रभावित करने की हैसियत रखने वाले 11 कुख्यात बदमाशों पर गुंडा एक्ट (सीसीए-12) के तहत जिला बदर करने के लिए पुलिस प्रस्ताव
- Samastipur News:बाइक के लिए दुल्हन की हत्या,शव जलाने की हूई प्रयास लड़की के अधजले लाश पर पुलिस ने किया कब्ज़ा
- Samastipur News:चिराग पासवान की समस्तीपुर सीट पर भी दावेदारी,चिराग पासवान के छोटे बहनोई हो सकते हैं उम्मीदवार
- Samastipur News:बाइक के लिए दुल्हन की हत्या,शव जलाने की हूई प्रयास लड़की के अधजले लाश पर पुलिस ने किया कब्ज़ा