Samastipur News:हास है परिहास है फागुन ही मधुमास है सुनाकर खूब बटोरी तालियां

Samastipur News: स्थानीय हसनपुर सूरत वशिष्ठ कुंज में रविवार को पर्यावरण संरक्षण परिचर्चा एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। पर्यावरण विद् वशिष्ठ राय वशिष्ठ के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रो दया निधि प्रसाद राय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सूरज नारायण सहनी, राजकुमार मिश्रा, सदानंद राय, हलदर राय आदि वक्ताओं ने होली के अवसर पर जल, थल, वायु एवं प्राकृतिक के संरचना पर अपना अपना विचार प्रस्तुत किया।

Samastipur News: वहीं दूसरे सत्र में द्वारिका राय सुबोध की अध्यक्षता एवं इंतखाब आलम के संचालन में कवि डॉ शैलेंद्र त्यागी की रचना जगा होली का हुलास खिल गया लाल पलास है, हास है परिहास है फागुन ही मधुमास है, ज्ञान शंकर शर्मा की कविता होली प्रेम प्रीत का महा मिलन है, द्वारका राय सुबोध की कविता आई रंग रंगीली होली के अलावे एस एन झा, दिनेश प्रसाद, राधा रमन चतुर्वेदी, रामचंद्र चौधरी, दुखित महतो भक्तराज, शशिकांत राय, अरुण मालपुरी, किशोरी प्रसाद काठजामुन, डॉ मनोहर प्रसाद की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। मौके पर अरुण कुमार राय, जितेंद्र राय थे।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment