Samastipur News:करेह नदी पर उच्च स्तरीय पुल व डिग्री कालेज बनेगा चुनावी मुद्दा

Samastipur News: समस्तीपुर (हसनपुर) खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में भी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच काफी उत्साह है। मतदाताओं के अनुसार वे सभी इस बार उसी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करेंगे, जो उनकी मांगें पूरी करेगा। मतदाताओं के बीच चर्चा के अनुसार हसनपुर में करेह नदी में सिरसिया ढाला या फिर बेलोन ढाला पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण व हसनपुर में डिग्री महाविद्यालय खोले जाने की मांग चुनावी मुद्दा बनकर सामने आ रहा है। लोगों की यह मांगें बहुत पुरानी है।

Samastipur News: कई विधानसभा व के ई लोकसभा चुनाव बीत गए। हर चुनाव में वोट मांगने के लिए घूमने वाले प्रत्याशी मांगें पूरी करने का आश्वासन देते हैं। लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद आश्वासन बस मौखिक रूप तक ही सिमट कर रह जाता है। मतदाताओं के समर्थन से संसद व विधानसभा तक पहुंचने के बाद भी जनप्रतिनिधि आमलोगों की मांगों को पूरी करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं करते हैं। परिणाम यह है कि समस्या यथावत बनी हुई है।

अब जब लोकसभा चुनाव के कुछ दिन ही शेष बचे हैं तो इन दोनों समस्या को लेकर जगह-जगह चर्चाएं हो रही है। इससे यह स्पष्ट होता है कि ये दोनों समस्याएं मतदाताओं की तरफ से चुनावी मुद्दा बनकर सामने आया है। अब देखना यह है कि इस लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की यह मांग पूरी होती है या फिर अधूरी रह जाएगी।

मतदाताओं की है यह राय हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं में डुमरा के सुनील महतो, पटोरी के दीपक कुमार महतो, औरा डुमरा के मुकेश यादव, परीदह के नीरज यादव, दाथ के रामलाल कुमार, सिरसिया के मोहम्मद डब्ल्यू आदि का कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने वाले हर उम्मीदवारों के सामने वे लोग इस समस्या को रखेंगे।

डिग्री महाविद्यालय खोलने की मांग तेज हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में डिग्री महाविद्यालय खोलने की मांग भी लोकसभा चुनाव में गंभीर मुद्दा बनकर सामने आ रहा है। यहां एक भी डिग्री महाविद्यालय नहीं हैं। भारद्वाज इंटर महाविद्यालय में डिग्री की पढ़ाई मिलने के बाद भी अव्यवस्था के कारण छात्र-छात्राएं यहां नामांकन लेने से परहेज करते हैं। इस स्थिति में यहां के छात्र-छात्राओं को डिग्री की पढ़ाई करने के लिए रोसड़ा अनुमंडल या फिर जिला मुख्यालय समस्तीपुर की ओर रूख करना पड़ता है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment