Samastipur News Reliance Jewellers समस्तीपुर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में हुई 8 करोड़ के जेवरात लूट के 20 दिन गुजर चुके हैं। पुलिस के दावे में जमीनी हकीकत में अंदर दिख रहा है। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने दावा किया था कि बदमाशों के गिरोह की पहचान कर ली गई है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी होगी। लेकिन अबतक बदमाश पकड़ में नहीं आये।
जिला पुलिस के साथ ही राज्य एसटीएफ की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर खाक छान रही है लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली है। जबकि जिला पुलिस के साथ ही घटना के दूसरे दिन यानी 1 मार्च को समस्तीपुर पहुंचे दरभंगा परिक्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने भी गिरोह की पहचान कर लेने का दावा किया था। लेकिन इस मामले में अब तक किसी भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
हालांकि इस दौरान कई लोगों को पुलिस उठाकर पूछताछ कर चुकी है। लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठने लगा है। हालांकि एएसपी संजय पांडेय का दावा है कि इस लूटकांड में बहुत जल्द ही उन्हें सफलता मिलने वाली है। गिरोह की पहचान कर ली गई है। जिल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि पुलिस सूत्रो का कहना है कि पुलिस अब बदमाशों के बिल से बाहर निकलने का इंतजार कर रही है। ताकि उसे आसानी से पकड़ा जा सके। चर्चा यह भी है कि लूट के बाद बदमाश नेपाल के इलाके में छिपे हुए हैं।
जेल में भी बदमाशों से की गई पूछताछ
Samastipur News Reliance Jewellers जिला पुलिस और राज्य एसटीएफ की टीम बदमाशों के करीब पहुंचने के लिए समस्तीपुर मंडल कारा के साथ ही पटना के बेऊर जेल में बंद जिले के कुख्यात अपराधी के साथ मोकामा के एक गैंगेस्टर से पूछताछ की जा चुकी है। बताया गया है कि उसका सरगना इन दोनों रहकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। खासकर स्वर्ण व्यवसायी उसके निशाने पर रहे हैं।
उसे अपराधी के संबंध अब राज्य के अलावा दूसरे राज्यों के भी बड़े अपराधियों गिरोह से हो चुका है माना जा रहा है कि इस घटना में इस अपराधी ने लाइनर की भूमिका निभाई है। जबकि बाहरी अपराधियों को बुलाकर इस घटना कांड कौन जाम दिलाया गया है क्योंकि घटना के दौरान कई अपराधी मुंह खोले हुए थे। जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह बाहर के होंगे जबकि तीन अपराधी ने मुंह बांध रखा था। जिसे यह माना जा रहा है कि तीनों अपराधी समस्तीपुर के रहने वाले हैं।
मुसरीघरारी चौक पर ले सीसीटबी से सुराग
28 फरवरी की रात करीब 8:00 बजे हथियार बंद बदमाशों ने शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया था बदमाश करीब 10 किलो से अधिक का सोना और हीरे का जेवरात ले गए थे जिसका बाजार मूल करीब 8 करोड़ रुपए से अधिक होगा इतनी बड़ी राशि होने के बाद इस मामले में राज्य एसटीएफ की टीम को भी लगाया गया है बताया गया कि पिछले तीन दिनों से राज्य एसटीएफ की टीम समस्तीपुर जिला के अलावा बेगूसराय पटना के बाढ़ मुजफ्फरपुर आदि कई दियारा इलाके में छापेमारी कर रही है।
एएसपी ने क्या कहा
समस्तीपुर के एएसपी संजय पांडे ने कहा कि इस घटना को पेशेवर बदमाशों ने अंजाम दिया था। कुछ मिले सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई है। जिला पुलिस की स्पेशल टीम के साथ ही राज्य एसटीएफ की टीम लगातार काम कर रही है। गिरोह की पहचान कर ली गई है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:एक सड़क हादसे में हुई युवक की मौत बहन से मिलने जा रहा था पिकअप से टकराई बाइक मौके पर हुई मौत
- Samastipur News:गर्दन रेत हुआ युवक की हत्या,घर से गांव के चार लोगों के साथ निकाला था,अगले दिन गेहूं में मिला शव
- Samastipur News:समस्तीपुर के लिए होली स्पेशल चलेंगी 3 ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी जयनगर और जयनगर कोलकाता स्पेशल ट्रेन तथा सहरसा सरहिंद ट्रेन होली में घर आना हुआ आसान
- Samastipur News:ट्रैक्टर-ऑटो की जोरदार टक्कर 1 बाराती की मौत 8 घायल,शादी से लौट रहे थे बाराती,दूल्हे के चचेरे भाई की गई जान