Samastipur News:ब्रेकिंग न्यूज़ पीएचसी के निबंध काउंटर से 2 प्रिंटर हुआ चोरी

Samastipur News: समस्तीपुर शिवाजीनगर, थाना से महज एक सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर के निबंध काउंटर से सोमवार रात दो प्रिंटर की चोरी कर लिया गया। आश्चर्य की बात है कि थाने से 100 मीटर दूरी पर चोरी की घटना को चोरी ने अंजाम देकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा को लेकर ई लाइट कंपनी के दो गार्ड प्रति नियुक्त है। दो गार्ड रहने के बावजूद एवं 100 मीटर के नजदीक में थाना रहने के बाद भी चोरों की साहस इतना किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। सुबह जानकारी मिलते ही निबंध काउंटर से प्रिंटर की चोरी मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार ने शिवाजीनगर थाना को सूचना दिया।

Samastipur News: थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर रात्रि में ड्यूटी पर तैनात सभी स्वस्थ कर्मियों से पूछताछ किया। रात्रि में ड्यूटी पर चिकित्सक डीके पांडे, होमगार्ड विवेक प्रसाद सिंह, ई लाइट कम्पनी के गार्ड मिथिलेश चौधरी, बैजू प्रसाद सिंह, एएनएम रेशमा कुमारी, ममता शंकुती कुमारी, रेणु कुमारी, दाई चंद्रकला देवी कार्यरत थे। सभी को बारी-बारी से पूछताछ किया गया।

निबंध काउंटर से प्रिंटर की चोरी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जाता है कि मीटिंग के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा शाम तक चोरी की घटना को लेकर लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment