Samastipur News:समस्तीपुर सीट पर राजद ने भी ठोकी दावेदारी, जिलाध्यक्ष ने कहा- चार बार से कांग्रेस लगातार हार रही है,राजद को मिले टिकट

Samastipur News: समस्तीपुर राजद और कांग्रेस के बीच बढ रही तल्खी को देखते हुए पिछले चार चुनाव शिकस्त खा रही कांग्रेस से राजद ने सीट वापस लेने के मूड में है। जिला राजद किसी स्थानीय प्रत्याशी को मैदान में उतारने की मांग रख दी है। इसके साथ ही राजद के कई दावेदार भी सामने आ गए हैं। 2019 के आम चुनाव और उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले युवा राजद नेता सुरज कुमार दास ने तो राजद सुप्रिमो से मिलकर दावेदारी ठोक दी है। इसके अलावा भी यहां से कई लोग एक्टिव हो गए हैं। इस बीच राजद की जिलाध्यक्ष पूर्व एमएलसी रोमा भारती ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

Samastipur News: उन्होंने कहा कि 1984 की इंदिरा लहर में यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार रामदेव राय ने चुनाव जीता था। उसके बाद से यहां कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है। ऐसी स्थिति में इस बार समस्तीपुर सीट राजद खुद लड़े। चुकी कांग्रेस के परंपरागत वोट भी कांग्रेस को नहीं मिल रहा है। राजद के उम्मीदवार नहीं होने से कार्यकर्ताओं में वैसा उत्साह भी नहीं रहता है।

अगर राजद खुद स्थानीय लोगों को चुनाव मैदान में उतारती है तो यहां से दल की जीत होगी। चुकी पिछले कई चुनाव से बाहरी लोग ही यहां के सांसद बनते रहे हैं लेकिन किसी ने भी जिले के विकास पर ध्यान नहीं दिया। ऐसी स्थिति में स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देना फायदेमंद रहेगा।

आये कामान सर्वोपति

जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने कहा कि जिला कमेटी ने अपनी मांग रखी है लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय तेजस्वी यादव और लालू प्रसार जी को लेकना है। वही जिसे भी टिकट देंगें। राजद का एक-एक कार्यकर्ता उसे जिताने काम करेंगे।

Samastipur News: लगातार आ रहे श्याम रजक, सूरज दास ने की दावेदारी बताया गया है कि पूर्व मंत्री श्याम रजक लंबे समय से चुनाव को लेकर क्षेत्र के भ्रमण कर रहे हैं। वहीं, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरज कुमार दास ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलकर इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है। सूरज का कहना है कि उनके समाज का करीब 3 लाख वोटर हैं। वह 2019 में निर्दली से चुनाव लड़ चुके हैं। पहले चुनाव में उन्हें करीब 25 हजार वोट आया था। उप चुनाव में उनका‌ प्रतिशत बढ़ा। करीब 50 हजार के करीब वोट मिला।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment