Samastipur News:ऑफिस से घर लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,उद्योग विभाग के हेड सड़क हादसे में घायल

Samastipur News: समस्तीपुर-पटना मुख्यमार्ग के मुसरीघरारी थाने के हरपुर एलैथ गांव के पास शुक्रवार देर शाम ट्रक की ठोकर से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अधेड़ की पहचान जिला उद्योग केंद्र के हेड क्लर्क शिवचंद्र द्ववेदी के रूप में की गई है। स्थानीय राहगीरों ने उन्हें रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

लोगों ने बताया कि शाम में ही उनका किसी वाहन से हादसा हुआ था। हादसे के कारण वह सड़क किनारे बेहोशी की स्थिति में पड़े हुए थे। लोग उन्हें मृत समझ नहीं छू रहे थे। हालांकि इस दौरान एक युवक ने ऑटो वाले के सहयोग से उन्हें सदर अस्पताल लाया। जहां उन्हें डॉक्टर ने जीवित बताया फिर उनका उपचार शुरू हुआ। हालांकि उनकी गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया।

Samastipur News जिला उद्योग केंद्र के कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे

Samastipur News: घटना के संबंध में बताया गया है कि देर शाम काम निपटाने के बाद वह सड़क की ओर निकल रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ और आरोपी चालक फरार हो गया। जख्मी क्लर्क काफी देर तक सड़क किनारे बेहोशी की स्थिति में पड़े रहे। बाद में लोगो ने उनके पास मिले आईकार्ड के आधार पर पहचान की। उन्हें सदर अस्पताल लाया। जानकारी के बाद बड़ी संख्या में जिला उद्योग केंद्र के कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे।

पूर्णिया जिला के हैं रहने वाले बताएं जा रहे हैं

बताया गया है कि हेंड क्लर्क पूर्णिया जिले के पूर्णिया शहर के रहने वाले हैं। घटना के बाद सहकर्मियों ने मामले की जानकारी उनके परिजन को दी है साथ ही उन्हें बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच ले गए। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी

मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है। जख्मी को परिजन उपचार के लिए पटना ले गए हैं। अभी इस मामले में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment