Sanastipur News: समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाने के छोटकी रजवा गांव में होली के दिन बदमाशों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में फायरिंग हुई। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सोमवार 25 मार्च का है। रोसड़ा SDPO सोनम कुमारी ने कहा कि वायरल वीडियो उन्हें मीडिया के माध्यम से मिला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Sanastipur News: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक जगह पर आधा दर्जन से अधिक युवक जमा हैं। लोगों ने रंग-गुलाल लगा रखा है। इस दौरान लाल रंग का टी-शर्ट पहना युवक हाथ में पिस्टल लिए फायरिंग कर रहा है। वहीं कुछ युवक सफेद रंग का शर्ट पहने युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। 16 सेकेंड के इस वीडियो में लाल रंग का टी-शर्ट पहना युवक दो बार फायर करता हुआ दिख रहा है। वहीं घटना को लेकर गांव में चर्चा है कि वीडियो में दिख रहे सभी शख्स शराब कारोबारी हैं। होली के दिन शराब बेचने को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट और फायरिंग हुई।
युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी : SDPO
रोसड़ा की SDPO सोनम कुमारी ने बताया कि वायरल वीडियो उन्हें भी मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:गला दबाकर विवाहिता की हत्या का आरोप,होली के मौके पर परदेश से घर लौटे पति और ससुर,शव पहुंचाने के बाद घर वाले फरार
- Samastipur News:घर का ताला तोड़ पांच लाख की चोरी,किचन के रास्ते घुसे थे चोर,होली में गांव गया था पूरा परिवार
- Samastipur News:समस्तीपुर में कुपोषित मां-बच्चों का होगा इलाज,बन कर तैयार हुआ चाइल्ड एंड मैटरनिटी सेंटर,जल्द लोगों को मिलेगी सुविधा
- Samastipur News:शराब बेचने से मना किया तो सहोदर भाइयों को पीटा,लोगों ने बीच बचाव कर छुड़ाया,सदर अस्पताल में दोनों एडमिट