Sidhu Moose Wala की मां ने दिया बेटे को जन्म गुंजी घर में किलकारी, पिता ने किया बेटे का फोटो शेयर

Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की मां ने बठिंडा के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। अस्पताल से ही फोटो शेयर की गई है जो खुद सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकार सिंह ने फोटो को शेयर किया है इस तस्वीर में हुआ एक बच्चे को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। तथा फोटो में बगल बैठी हुई दो नर्स भी साफ नजर आ रही है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि यह फोटो अस्पताल से ही शेर की गई है।

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की मां ने बठिंडा के अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है अस्पताल से ही यह फोटो सामने आई है जिसमें बठिंडा के जिंदल अस्पताल में नव जन्मे बच्चे के साथ सिद्धू मूसे वाला के पिता बालकौर सिंह दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ दो नर्स भी बैठी हुई दिखाई दे रही है मेरी जानकारी के मुताबिक जन्म लेने वाला नवजात शिशु उनका बेटा है।

सिद्धू मूसे वाला के पिता ने तस्वीर साझाकर दी जानकारी

सिद्धू मूसे वाला की मां चरण कौर 58 वर्ष में दूसरी बार प्रेग्नेंट थी कुछ दिन पहले ही उनकी प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया पर सामने आई थी वहीं अब उन्हें अस्पताल में बच्चों को जन्म देने की खबर सामने निकलकर आ रही है सिद्धू मूसे वाला के पिता ने तस्वीर को शेयर कर खुद ही इस बात की जानकारी दी है।

पहले खबर थी कि सिद्धू मूसे वाला की मां जुड़वा बच्चों को जन्म दे सकती हैं बीते दिन यह खबर सामने निकलकर आई है कि आईवीएफ की मदद से उम्र के इस पड़ाव पर उन्होंने प्रेगनेंसी प्लान की है इकलौते चिराग सिद्धू मूसे वाला के निधन के बाद अब उनके माता-पिता अकेले पड़ गए इसके बाद उनके परिवार ने आईवीएफ तकनीकी की कीमत से घर के वारिस की आज को पूरा किया।

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment