WPL Prize Money 2024:महिला प्रीमियर लीग की विजेता पर होगी पैसों की बरसात मिलेगी रणजी चैंपियन से भी बड़ी राशि

WPL Prize Money 2024: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन भी जबरदस्त रहा है फैंस को जमकर मजा आया है वहीं अब बारी है लास्ट डांस की रानी की फाइनल की दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक दूसरे से फाइनल में भेजने वाले हैं।

WPL Prize Money 2024: 17 मार्च रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें पूरे सीजन जबरदस्त फॉर्म में दिखी। दिल्ली ने पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी शानदार क्रिकेट खेला और लगातार दूसरी बार फाइनल में आ गई। हालांकि इस बार उनकी नजरें अब ट्रॉफी पर होंगी।

आरसीबी का सीजन पिछले साल काफी खराब गया था। लेकिन इस बार उन्होंने शानदार कमबैक किया और आरसीबी भी अपनी पहली डब्ल्यूपीएल की ट्रॉफी को जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच गजब का फाइनल होने की पूरी उम्मीद है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो टीम इस साल महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतेगी। तो उसे कितनी प्राइज मनी मिलेगी? नहीं तो आइये आपको बताते हैं।

WPL Prize Money 2024 जीतने पर टीम को मिलेगी कितनी Price Money

WPL Prize Money 2024: महिला प्रीमियर लीग 2023 में जब मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी थी। तो उन्हें खिताब जीतने के लिए 6 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं रनर्स अप दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ की प्राइज मनी मिली थी। हालांकि अभी तक तो बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग की प्राइज मनी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी डब्ल्यूपीएल जीतने वाली टीम को 6 करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी जबकि रनर्स अप को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

फाइनल मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

दिल्ली कैपिटल्स – मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजान कैप, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मिन्नु मणी, पूनम यादव, अरुणदति रेड्डी, तितास साधु, राधा यादव, स्नेहा दीप्ती,
अश्वनी कुमारी, तानिया भाटिया, जेमिमा, रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, अपरना मोंडाल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- स्मृति मंधाना (कप्तान), श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी, एक्ता बिष्ट, केट क्रॉस, सॉफी मोलीन्यूक्स, रेणुका ठाकुर सिंह, जियोर्जिया, श्रद्धा पोखारकर, आशा सोभाना,
ऋचा घोष, दिशा कसत, मेघाना, इंद्रानी रॉय, शुभा सतीश, सिमरन भादुर, नदीन डे क्लर्क, सॉफी डिवाइन।

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment